बढ़ती गर्मी का असर सिर्फ गेहूं की फसल पर ही नहीं बल्कि बागवानी पर भी इसका पूरा असर नजर आ रहा है, इस बार किन्नू की फसल पर इसका असर रहेगा, क्योंकि किन्नू के पौधों पर फरवरी और मार्च में फूल और फल शुरू होते हैं लेकिन इस बार बढ़ती गर्मी के चलते पूरा फल झड गए हैं, किसानों ने प्रति एकड़ के हिसाब से किन्नू की फसल पर करीब 25 हजार रुपये खर्च किये थे, लेकिन गर्मी के कारण झड़ गए, अब किसानों ने डीसी अजय तोमर से मुलाकात करके मुआवजे की मांग की है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह