हरियाणा किसान संगठनों को एक मंच पर लाने की कवायद 12 सदस्यों की तालमेल कमेटी का किया गठन

Parmod Kumar

0
51

 मांगों को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम तय करके आंदोलन कर रहे किसान संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए हरियाणा के खाप चौधरी, किसान संगठन आगे आए हैं। सर्वजातीय दाड़न खाप पालवां चबूतरे पर शनिवार को हुई महापंचायत में प्रदेश भर से विभिन्न खापों, किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अध्यक्षता सर्वजातीय दाड़न खाप प्रधान सूरजभान घासो ने की। मंच संचालन संयुक्त रूप से आजाद पालवां, रामपाल झील ने किया।

सूरजभान घासो ने कहा कि महापंचायत में सर्वसम्मति से 12 सदस्यों की तालमेल कमेटी बनाई गई। इसमें अलग-अलग खापों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया। यह तालमेल कमेटी संयुक्त किसान मोर्चा की छह सदस्यों की कमेटी के साथ-साथ जो संगठन संयुक्त किसान मोर्चा से बाहर हैं, उनसे भी मिलेगी। जो संगठन किसानों को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम तय करके आंदोलन कर रहे हैं, उन सबसे मिलकर इनमें तालमेल बनाने का काम ये कमेटी करेंगी। 55 खापों के प्रतिनिधि, 25 किसान संगठनों के पदाधिकारी इस महापंचायत में पहुंचे। तीन घंटे तक चली इस महापंचायत में गिरफ्तार किसानों को जल्दी से जल्दी रिहा करने, जो मामले किसानों पर दर्ज हुए हैं उनको रद्द करने की के प्रस्ताव पास करके सरकार से मांग की। पंजाब के किसान शुभकरण की मौत पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।