निर्दलीय जीते 19 चेयरमैनों को सरकार संग जोड़ने की जोर-आजमाइश शुरू

Parmod Kumar

0
124

हरियाणा में शहरी निकाय चुनाव में निर्दलीय जीते 19 चेयरमैन को सरकार के पाले में लाने के लिए जोड़तोड़ शुरू हो गया है। भाजपा से बागी होकर सात उम्मीदवार चेयरमैन का चुनाव लड़े और जीत भी गए। इनके संपर्क में संबंधित क्षेत्र के विधायक और मंत्री बुधवार से ही हैं। सात में से कुछ चेयरमैन तो भाजपा विधायकों के करीबी भी हैं। बरवाला से रमेश बैटरीवाला समेत तीन चेयरमैन की गुरुवार को सरकार के समर्थन में आने की बात हुई है। चार अन्य निर्दलीय चेयरमैन भी एक-दो दिन में सरकार के साथ आ जाएंगे। नारनौल से निर्दलीय जीती कमलेश सैणी ने जजपा में अपनी आस्था जता दी है। इससे जेजेपी के खाते में एक और निकाय चेयरमैन आ गया। अब उनके चेयरमैन की संख्या चार हो गई है। निर्दलीय जीते चेयरमैन को भाजपा विधायकों, मंत्रियों की तरफ से यही समझाया जा रहा है कि सरकार के साथ चलकर ही निकाय क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास करवा सकेंगे। इसलिए सरकार के समर्थन में आने में ही फायदा है। सरकार के विपरीत चलकर निकाय क्षेत्र का विकास अवरुद्ध होगा। निकायों के पास इतना बजट भी नहीं होता कि अपने बूते सारे काम सिरे चढ़ा सकें, सरकार से अनुदान लेना ही पड़ता है। इसे देखते हुए अधिकतर निर्दलीय चेयरमैन सरकार के साथ जल्द आ सकते हैं।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय ने कहा कि निकाय चुनाव में मनोहर सरकार और संगठन के कामकाज पर मुहर लगी है। सरकार के समान विकास का ही नतीजा है कि भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ों को धवस्त कर दिया। भविष्य में होने वाले पंचायत, निकाय और विधानसभा चुनाव में भी विपक्षी दल भाजपा के सामने कहीं नहीं टिक पाएंगे।