मानव जीवन को बेहतर बनाने की सीख देती है ईद: अकबर खान
कहा, सभी वर्गों के त्योहारों को हर्षोल्लास से मनाना केवल भारत में ही संभव
सिरसा। जननायक जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पदाधिकारी अकबर खान ने कहा कि ईद का पवित्र त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारा बढ़ाने वाला एवं सभी के जीवन में तरक्की की कामना करने वाला है, इसलिए इस पर्व को आज पूरे देश में पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।
वे सोमवार को गांव माधोसिंघाना में ईद के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। मौलाना इमरान द्वारा ईद की नमाज अता करवाने के बाद मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए अकबर खान ने कहा कि मार्च का पूरा महीना पवित्र रोजे रखे गए और इस माह में केवल अल्लाह और उनके नबी की ओर से मानव जीवन को बेहतर बनाने संबंधी उपायों पर अमल किया गया।
रमजान के दौरान मुस्लिम समाज ने न केवल समाज के सभी वर्गों के सहयोग व स्नेह से रोजा इफ्तिार किया बल्कि समाज के उन सभी वंचितों को सहायता भी दी जो किसी न किसी रूप में उपेक्षित थे। अकबर खान ने कहा कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां सभी वर्गों के लोग
आपस में प्यार से रहते हुए एक दूसरे के पर्वों और रीति रिवाजों को निभाते हुए शुभकामनाएं देते हैं। इस अवसर पर मौजूद सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और राष्ट्रीय विकास व सभी की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर वली मोहम्मद, सत्तार, मोहम्मदद्दीन, रमजान, बादशाह खान, हमीद खान, अब्दुल, मजीद, अनवर, कासिम अली, नवाबद्दीन, हनीफ आदि मुस्लिम समाज के अनेक लोग मौजूद थे। वहीं ईद के पर्व पर गांव की ब्लॉक समिति मेंबर राजेंद्र दहिया व पूर्व सरपंच पवन बेनीवाल ने मुस्लिम समाज को ईद की बधाई दी।