पानीपत में आजाद नगर रेलवे फाटक के पास हादसा हुआ है। शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है।

हरियाणा के पानीपत में आजाद नगर में रेलवे फाटक पर शनिवार देर शाम हादसे में आठ माह की गर्भवती महिला और छह साल की बच्ची की मौत हो गयी। वे फाटक बंद होने के बावजूद रेलवे लाइन पार करने का प्रयास कर रही थी, इसी वक्त अप लाइन से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन आ गई। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मां-बेटी का शव और भ्रूण शवगृह में रखवा दिया और शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए।
हेडकांस्टेबल आनंद ने बताया कि वे गेट नंबर 51 आजाद नगर फाटक पर ड्यूटी दे रहे थे। फाटक बंद थी। इसी बीच एक महिला किशनपुरा की तरफ से तेजी से निकलते हुए रेलवे लाइन पार कर राज नगर की तरफ जाने लगी। उन्होंने और आस-पास खड़े लोगों ने शोर मचाकर रोकने का प्रयास किया। महिला और इसकी छह साल की बेटी नहीं रूकी। इसी बीच अप लाइन पर दिल्ली-कालका एक्सप्रेस 14331 की चपेट में आ गई।
100 मीटर तक घसिटते गए शव
मां-बेटी के शव लगभग 100 मीटर दूर तक ट्रेन के साथ घसिटते चले गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि महिला का पेट फटकर भ्रूण लड़का भी ट्रैक पर गिर गया और उसकी खोपड़ी फट गई।
शव नागरिक अस्पताल में शव गृह में रखवा दिए हैं, शिनाख्त के लिए आस-पास की कॉलोनियों में फोटो दिखाकर शिनाख्त के प्रयास किए गए जा रहे हैं, रविवार को पोस्टमार्टम होगा।