शिकायतकर्ता कर्मवीर ने बताया कि उसके पिता के साथ उसके चाचा पहले भी झगड़ा कर चुके हैं। इससे पहले खेतों में झगड़ा होता था। पुरानी रंजिश के चलते नौबत यहां तक आ गई कि पानी की सप्लाई जोड़ने गए हुए उसके पिता की जान ले ली गई।
कलानौर के सुडाना गांव में पानी का कनेक्शन जोड़ने के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर उसके चाचा चाची और चचेरे भाई पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस में दी गई शिकायत में मृतक के बेटे कर्मवीर ने बताया कि उनके घर के पानी का कनेक्शन टूटा हुआ था। जिसे जोड़ने के लिए उसके पिता रामफल अपने छोटे भाई के मकान के पास पहुंचे। तभी दोनों भाइयों में झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के बाद कर्मवीर ने काहनौर चौकी में शिकायत की।
शिकायत के बाद भी रामफल के भाई ने घर पर आकर उन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। उसका चाचा सत्यवान, चचेरा भाई दीपक, चाची रेखा लाठी डंडे लेकर आई और गाली गलौज करते हुए रामफल को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान रामफल की पत्नी और छोटा बेटा घर पर ही थे। बड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को रोका गया। इसके बाद घायल को रोहतक पीजीआई ले जाया गया लेकिन घायल रामफल ने पीजीआई पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया।
शिकायतकर्ता कर्मवीर ने बताया कि उसके पिता के साथ उसके चाचा पहले भी झगड़ा कर चुके हैं। इससे पहले खेतों में झगड़ा होता था। पुरानी रंजिश के चलते नौबत यहां तक आ गई कि पानी की सप्लाई जोड़ने गए हुए उसके पिता की जान ले ली गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मृतक के भाई सत्यवान, सत्यवान के बेटे दीपक और सत्यवान की पत्नी रेखा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।