रोहतक के गोहाना रोड स्थित जसिया गांव में घूमने गया बुजुर्ग तालाब में डूब गया। पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की मदद ली, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय मनोज होली के दिन शाम को घूमने गांव से बाहर गया था। काफी देर तक वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। वह तलाश करते हुए गांव के तालाब पर पहुंचे, जहां सड़क किनारे जूत व जुराब निकले हुए थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया। एनडीआरएफ की टीम नाव लेकर पहुंची और फाग वाले दिन भी मनोज को तालाब में तलाश किया, लेकिन पता नहीं लग सका।