घर बैठे मतदान कर सकेंगे बुजुर्ग 85 वर्ष के ऊपर वाले मतदाता ऐसे करेंगे वोट

Parmod Kumar

0
40

भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा निर्देशानुसार प्रदेश के बुजुर्ग घर बैठे मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 85 वर्ष से ऊपर की आयु वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रदेश के समस्त 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाता स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने के लिए निर्धारित फार्म-12डी में आवेदन कर अपने निवास स्थान पर मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।  फार्म-12डी अधिसूचना जारी होने के पांच दिवसों के अंदर संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग सें ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। भरा हुआ फार्म-12डी प्राप्त किया जाएगा।