सिरसा जिले के गांव जमाल में जलघर की टैंकी पर चढ़े आज सातवां दिन है, यहाँ बुजुर्ग महिलाओं ने पत्रकार को जो बताया, कहा कि हमें यहां 50 साल हो गए, हमने तो इस गांव में पानी का फोड़ा ही देख्या, सर पर पानी ढोया, अब भी पानी देख ले तो ठीक है, 800 रूपये में टेंकर लेकर आते हैं, जो दस दिन मुश्किल से चलता है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
बुजुर्ग ताई बोली| बेटा 50 साल हो गए| हमने तो जमाल में पानी का फोड़ा देख्या| Jamal| Sirsa| Kisan|
lalita soni