स्कूली बच्चों के विवाद में शामिल हुए बड़े, छात्रा को पीटा, कान का पर्दा फटा !

parmod kumar

0
49

वीरपुर के धीमरछा गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में एक छात्रा के पिता ने दूसरी छात्रा की थफ्फड़ों से बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया। पीड़ित छात्रा के पिता ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं तो श्योपुर पहुंचकर एसपी से मामले की शिकायत की।

 

आवेदन में बताया गया है कि धिमरछा निवासी दिनेश रावत ने बताया कि, उसकी 8 वर्षीय राधा रावत गांव के सरकारी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ती है। पिछली 24 जुलाई को जब वह स्कूल में पढ़ने गई तो प्रतिज्ञा रावत नाम की उसकी क्लास में अध्यनरत छात्रा से मामूली झगड़ा हो गया। इस बात पर प्रतिज्ञा रोती हुई अपने घर चली गई।

 

 

थोड़ी ही देर में प्रतिज्ञा के पिता आरोपी रामकेश रावत गुस्से में स्कूल में आए और उन्होंने मासूम छात्रा राधा रावत की जमकर मारपीट कर दी। फरियादी पक्ष के लोगों की माने तो आरोपी ने छोटी से बात पर राधा के गाल और सिर पर अनगिनत तमाचे मारे, इससे राधा बेहोश हो गई और उसके कान का पर्दा फट गया।

 

 

जब राधा की मां व अन्य लोगों को इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने आरोप रामकेश रावत से कहासुनी कर दी। उसी बात पर आरोपी रामकेश, महाराज और सुमेर ने राधा की मां और चाची के साथ धक्का मुक्की कर दी।