चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, जानिए कब होंगे चुनाव

Parmod Kumar

0
564

कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग ने शनिवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग ने कहा कि सात चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा. पंजाब उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में चुनाव करवाया जाएगा, इसके लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं, मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. पांच राज्यों में सात मार्च को वोटिंग खत्म हो जाएगी और 10 मार्च को मतगणना की जाएगी. 2017 में आयोग ने 4 जनवरी को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था लेकिन इस बार 4 दिन की देरी से यानी 8 जनवरी को वोटिंग की नई तारीख घोषित की जा रही है.

  • 08 JAN 2022 04:35 PM (IST)
  • 10 मार्च को होगी मतगणना

    चुनाव आयोग ने कहा है कि सात मार्च को वोटिंग पूरी हो जाएगी. इसके बाद 10 मार्च को मतगणना की जाएगी.

  • 08 JAN 2022 04:22 PM (IST)

    मणिपुर में दो चरणों में होगा चुनाव

    चुनाव आयोग ने कहा है कि मणिपुर विधानसभा चुनाव दो चरण में करवाए जाएंगे. पहले चरण में 27 फरवरी को मतदान किया जाएगा और दूसरे चरण का मतदान तीन मार्च होगा.

  • 08 JAN 2022 04:20 PM (IST)

    पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में चुनाव

    पंजाब में विधानसभा चुनाव एक चरण में ही हो जाएगा. पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव होंगे. इसके अलावा उत्तराखंड में भी एक ही चरण में चुनाव हो जाएंगे. यहां पर 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं, गोवा में भी 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा.

  • 08 JAN 2022 04:15 PM (IST)

    सात चरणों में होगा यूपी चुनाव

    उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा. 14 फरवरी को दूसरा चरण, 20 फरवरी को तीसरा चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवे चरण का चुनाव होगा. इसके अलावा, तीन मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें चरण का चुनाव होगा.

  • 08 JAN 2022 04:08 PM (IST)

    स्थिति को देखकर लेंगे आगे का फैसला: चुनाव आयोग

    चुनाव आयोग ने कहा कि डिजिटल चुनाव किए जाएंगे. कोई विजय यात्रा या समारोह नहीं किया जाएगा. हम स्थिति देखेंगे तब फिजिकल रैली कि इजाजत आगे देंगे. मास्क और कोविड प्रोटोकॉल अनिवार्य हैं. कोविड प्रोटोकॉल सख्ती से लागू करने होंगे.

  • 08 JAN 2022 04:06 PM (IST)

    रैलियों पर लगी रोक

    चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक दल, अधिकारी और लोग कोरोना नियमों का ख्याल रखें. राजनीतिक दलों को सुझाव है कि वह अपना कैंपेन डिजिटल करें. 15 जनवरी तक कोई रोड शो, पदयात्रा और राजनीतिक रैलियां नहीं की जा सकेंगी. किसी भी तरह की फिजिकल रैली नहीं की जाएगी. इसे कैंपेन कर्फ्यू समझा जाए. डिजिटल चुनाव कैंपेन किए जाएंगे.

  • 08 JAN 2022 04:01 PM (IST)

    चुनाव में प्रत्याशी ऑनलाइन नॉमिनेशन कर सकेंगे

    चुनाव आयोग ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद हरेक पहलू पर आयोग कि नजर रहेगी. चाहे वह पोलिंग स्टेशन का संरक्षण हो या फिर निष्पक्ष चुनाव कराना. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी ऑनलाइन नॉमिनेशन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि छोटी वोटर गाइड भी मुहैया करायी जाएगी. वोटर को सशक्त आयोग द्वारा विभिन्न पहलों से किया जा रहा है. लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता चुनाव में मत डाले.

  • 08 JAN 2022 04:00 PM (IST)

    इस ऐप के इस्तेमाल से होगी गैरकानूनी गतिविधि पर नजर

    चुनाव आयोग ने कहा कि सी-विजलेमस ऐप का उपयोग करके आम जनता किसी भी गैरकानूनी गतिविधि कि शिकायत कर सकती है और अगले कुछ समय में कार्रवाई होगी. इससे जनता सशक्त होगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होगी.

  • 08 JAN 2022 03:58 PM (IST)

    इतना खर्च कर पाएंगे प्रत्याशी

    मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी पॉलिसी जीरो टॉलरेंस की नीति है. यूपी और पंजाब में प्रत्याशी 40 लाख रुपये खर्च कर पाएंगे. इसके अलावा, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में प्रत्याशियों को 28 लाख रुपये खर्च करने की इजाजत होगी. उन्होंने कहा कि कोई भी गैरकानूनी पैसा या शराब नहीं होनी चाहिए. इसके लिए व्यापक प्लान है. हमारे पास पर्याप्त संख्या में ईवीएम है.

  • 08 JAN 2022 03:56 PM (IST)8.55 करोड़ महिला मतदाता लेंगी चुनाव में हिस्सा

    गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सर्विस मतदाता को​ मिलाकर 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं.

  • 08 JAN 2022 03:54 PM (IST)

    दागी प्रत्याशियों की देनी होगी जानकारी

    आयोग ने कहा कि दागी प्रत्याशियों कि पृष्ठभूमि राजनीतिक दलों को अपनी वेबसाइट में बताना है और उनके लंबित मामले और उनको चुनने का कारण भी बताना है. इसने कहा कि पारदर्शिता के लिए हमने केंद्रीय 900 ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए हैं. हमने प्रत्याशियों का खर्च हाल ही में बढ़ाया है. इससे उन्हें डिजिटल मोड का प्रयोग करने मैं भी मदद मिलेगी.

  • 08 JAN 2022 03:52 PM (IST)

    प्रत्याशियों को ऑनलाइन व्यवस्था का इस्तेमाल करने की सलाह

    चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि पोस्टल बैलेट के अलावा दिव्यांगों के लिए पोलिंग स्टेशन पर व्यवस्थाएं की गई हैं. प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन व्यवस्था का इस्तेमाल करना है.

  • 08 JAN 2022 03:50 PM (IST)

    हर बूथ पर 1250 मतदाता होंगे

    चुनाव आयोग ने कहा कि महिला वोटर की भागीदारी बढ़ी है. कोरोना नियमों के तहत चुनाव कराए जाएंगे. हर बूथ पर 1250 मतदाता होंगे. 80 साल से अधिक उम्र के लोगों, कोविड मरीजों और दिव्यांगों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी.

  • 08 JAN 2022 03:47 PM (IST)

    पोलिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाई गई

    चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि पोलिंग स्टेशन के विजिट का निर्देश सभी सीईओ को तैयारी के लिए दिया गया. साथ ही कोरोना सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने कहा कि दो लाख 15 हजार 368 से अधिक बूथ होंगे. पोलिंग स्टेशन बढ़ाकर हरेक स्टेशन पर मतदाता कि संख्या को मैनेज किया जाएगा. पोलिंग स्टेशन की संख्या में 16 फीसदी का इजाफा किया गया है.

  • 08 JAN 2022 03:42 PM (IST)

    महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर

    चुनाव आयुक्त ने कहा कि बढ़ते ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव, विशेषज्ञों और सरकार के साथ कई बैठकें की गई हैं. चुनाव में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना है. यूपी, गोवा समेत अन्य राज्यों में इसे बढ़ाना है. पांच राज्यों में कुल 18.34 करोड़ वोटर हैं.

  • 08 JAN 2022 03:40 PM (IST)

    चुनाव आयोग के सामने तीन चुनौतियां

    मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिना किसी बाधा के चुनाव, लोगों को मतदान का अधिकार सुनिश्चित करना और कोरोना के बीच लोगों को बचाव करते हुए चुनाव कराना. आयोग के सामने ये तीन चुनौतियां हैं.

  • 08 JAN 2022 03:36 PM (IST)

    कोरोना के बीच चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण

    चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना के बीच चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण होने वाला है. यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव होने वाले हैं.

  • 08 JAN 2022 03:34 PM (IST)बड़ी रैलियों पर लग सकती है रोक!

    चुनाव आयोग पांच राज्यों के चुनाव में बड़ी राजनीतिक रैलियों पर रोक लगा सकता है. रैलियों के लिए संख्या तय होने के आसार भी हैं. चुनाव आयोग डोर टू डोर कैंपेन पर सख्ती कर सकता है

  • 08 JAN 2022 03:29 PM (IST)

    विज्ञान भवन पहुंचे चुनाव आयुक्त

    मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ विज्ञान भवन पहुंच गए हैं. वह उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे.

  • 08 JAN 2022 03:26 PM (IST)

    बीजेपी को हराने के इच्छुक किसी भी दल का समर्थन लेने को कांग्रेस तैयार: चिदंबरम

    वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस आगामी गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने की इच्छुक किसी भी पार्टी का समर्थन स्वीकार करने के लिए तैयार है. उनका यह बयान तृणमूल कांग्रेस पार्टी के गोवा डेस्क प्रभारी महुआ मोइत्रा के सुझाव के तुरंत बाद आया है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए तैयार है.

  • 08 JAN 2022 03:20 PM (IST)

    24 सीटों पर लड़ेगी निषाद पार्टी

    निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद लखनऊ में कहा कि निषाद पार्टी 24 सीटों पर लड़ेगी और हम जल्द ही आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे

  • 08 JAN 2022 03:16 PM (IST)

    चुनाव से पहले ब्राह्मणों को लुभाने के लिए बीजेपी ने बनाया ‘मंदिर प्रकोष्ठ’

    बीजेपी ने इस साल महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले ब्राह्मण समुदाय को लुभाने के लिए एक मंदिर प्रकोष्ठ की स्थापना की है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव के बाद गठित पैनल तीन महीने पहले पंडितों और ब्राह्मणों को एक ब्लॉक के रूप में मजबूत करने और उन्हें पार्टी के साथ जोड़ने के लिए अस्तित्व में आया है.

  • 08 JAN 2022 03:11 PM (IST)
  • चुनाव आयोग थोड़ी देर में चुनाव कार्यक्रमों का करेगा ऐलान

    चुनाव आयोग थोड़ी ही देर में गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा.

  • 08 JAN 2022 02:24 PM (IST)
  • पंजाब में कितने चरणों में वोटिंग?

    कोरोना संकट के बीच विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि पंजाब में 3 चरणों में वोटिंग कराई जा सकती है. 2017 में एक चरण में मतदान हुआ था

  • 08 JAN 2022 02:22 PM (IST)
  • इस बार यूपी में कितने चरणों में होगा मतदान?

    उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर 7 चरणों में मतदान कराया गया था, जिसमें पश्चिमी यूपी के 15 जिलों 73 सीटों पर 11 फरवरी को मतदान कराया गया. यूपी में चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी, दूसरा चरण 15 फरवरी, तीसरा चरण 19 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 4 मार्च और सातवां चरण 8 मार्च को रखा गया था. अब देखना होगा कि इस बार यूपी में कितने चरणों में मतदान होगा.