निर्वाचन आयोग ने जारी किए दिशा निर्देश; 18 साल तक के सभी युवाओं की बनेगी वोट, 24 व 25 नवंबर को लगेंगे विशेष कैंप

lalita soni

0
106

 

all youth up to 18 years will be eligible to vote

हरियाणा में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा विशेष आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि इलेक्शन कमीशन द्वारा 2024 के चुनावों को देखते हुए 18 साल तक के सभी युवाओं की वोट चुनावों से पहले  बनाने का फैसला लिया है। उन सभी युवाओं की वोट बनाने के लिए  प्रदेश सरकारों को आदेश जारी किए गए हैं जिनकी आयु जनवरी 2024 तक 18 साल हो जाएगी।

इलेक्शन कमीशन भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है और 24 व 25 नवंबर को बूथ स्तर पर उन सभी युवाओं की वोट बनाने का अभियान चलाया जाएगा। जिन युवाओं की आयु जनवरी 2024 में 18 साल की हो जाएगी। बूथ स्तर पर सभी बीएलओ वोट बनाने के लिए मौजूद रहेंगे। जिन्होंने अभी से वोट बनाने के लिए अपने संसाधन जुटाने शुरू कर दिए हैं ताकि सभी युवाओ की वोट दो दिन के अंदर लगाए जाने वाले इस विशेष कैम्प के दौरान बनाई जा सके।

बता दें कि हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा लगाए जाने वाले दो दिवसीय कैम्प में वोट बनाने की जानकारी ग्रामीण इलाके से लेकर शहरी इलाके में रहने वाले लोगों तक प्रशाशन द्वारा मुनादी करा कर पहुंचाने का काम किया जा रहा है, ताकि कोई भी ऐसा युवा बिना वोट बनवाये ना बच सके। लेकिन देखना होगा कि हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा वोट बनाने के लिए चलाए जा रहे इस विशेष सत्र के दौरान कितने युवा अपनी वोट बनवाते हैं।