हरियाणा के परिवहन मंत्री को चुनाव आयोग का नोटिस, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप !

parmod kumar

0
18

हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

 

असीम गोयल पर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता लगे होने के बाद भी रक्षाबंधन पर राखी बांधने के नाम पर महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट दिया है।

 

महिलाओं को जो बैग दिया गया है, उस पर असीम गोयल की फोटो लगी हुई है। उसमें घड़ी, कपड़े, मिठाई आदि सामान रखा गया था।

 

ईसीआई की तरफ से यह नोटिस अंबाला के डीसी की ओर से जारी किया गया है। नोटिस में लिखा है कि मंत्री की तरफ से इसकी कोई भी परमिशन नहीं ली गई थी। इस बैग के जरिए उन्होंने आचार संहिता लगे होने के बाद भी अपना चुनावी प्रचार किया है।