Electricity Bill Reduce Tips: सर्दियों में गीजर-हीटर से बढ़ा बिल? ये आदतें छोड़ें, कम खर्च होगी बिजली

parmodkumar

0
4

दिसंबर महीने से कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाती है। ठंड से बचने के लिए लोग गीजर और रूम हीटर का जमकर इस्तेमाल करते हैं। इससे राहत तो मिलती है, लेकिन बिजली का बिल बजट बिगाड़ देता है। ऐसे में नीचे दिए गए तरीकों को अपनाकर आप अपना बचट मेनटेन कर सकते हैं।

टाइमर से बचाएं बिजली बिल
आजकल बाजार में कई तरह के स्मार्ट गीजर और हीटर मिलते हैं। कुछ में ऑटो कट-ऑफ और टाइमर जैसे फीचर मौजूद होते हैं । आप टाइम लिमिट सेट करके बिजली बचा सकते हैं।आप मोबाइल से ऑन-ऑफ कंट्रोल कर सकते हैं। इससे बेवजह डिवाइस चलने से बिजली बचती है।

थमोस्टेट से बचेगी बिजली
गीजर का आदर्श तापमान 50–55 डिग्री सेल्सियस होता है। इससे ज्यादा तापमान पर बिजली खपत तेजी से बढ़ती है, लेकिन शायद कम ही लोगों का पता होगा कि कम तापमान पर भी आराम से पानी गर्म हो सकता है। क्योंकि आजकल ज्यादातर गीजर में थर्मोस्टेट इनबिल्ट होता है। ये बिजली बचाने में मदद करता है।

नया गीजर या हीटर खरीदते समय इस बात कर रखें ध्यान
अगर आप नया गीजर या रूम हीटर लेने जा रहे हैं तो बीईई स्टार रेटिंग जरूर चेक करें। ज्यादा स्टार वाले कम बिजली खर्च करते है और कम स्टार वाले ज्यादा बिजली बिल खर्च करते हैं। तो शुरुआत का खर्च आपका लंबे समय में जेब पर बड़ा असर डालती है।

इस्तेमाल का तरीका बदलें
रूम हीटर चलाते समय दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दें। गीजर को घंटो ऑन न छोड़ें ओर जरूरत के हिसाब से ही डिवाइस चलाएं। क्यों यही छोटी-छोटी आदतें बिजली के बड़े बिल से बचा सकती हैं।