बिजली मंत्री रणजीत सिंह – बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने किया जिला के विभिन्न गांवों का दौरा

Parmod Kumar

0
100

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को जिला के विभिन्न गांवों का दौरा किया और आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। बिजली मंत्री ने गांव बुर्ज भंगू में रक्तदान कैंप का उद्घाटन किया और आयोजकों की प्रशंसा की। इसके पश्चात उन्होंने गांव शेखुपुरिया, जोधपुरिया, भुन्ना, चक्का, चौटाला आदि का दौरा किया और आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की।

रक्तदान कैंप में एक लाख रुपये देने की घोषणा की
बिजली मंत्री ने नेहरू युवा केंद्र सिरसा व यूथ क्लब एसोसिएशन द्वारा गांव बुर्ज भंगू में आयोजित स्वैच्छिक सेवा और सशक्तिकरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा दान किया गया रक्त किसी के जीवन को बचाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने शिविर के आयोजकों व रक्तदाताओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, यह केवल एक मनुष्य ही दूसरे को दे सकता है। इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि नशा बेहद गंभीर समस्या है, गांव के मौजिज व्यक्ति युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें, गांव में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाएं तथा युवाओं को इन प्रतियोगिताओं में बढचढकर भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहे। उन्होंने यूथ क्लब को एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

गांव शेखुपुरिया व चौटाला में गौशाला के प्रवेश द्वार का किया उद्घाटन
बिजली मंत्री ने गांव शेखुपुरिया की श्री कृष्ण गौशाला व गांव चौटाला में भगवानी श्री कृष्ण गौशाला के प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गौशालाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सेवा भाव ही व्यक्ति को वास्तविक सुख देता है तथा गौसेवा ईश्वर सेवा का श्रेष्ठ मार्ग है, जिस पर प्रत्येक व्यक्ति को चलना चाहिए। उन्होंने शेखुपुरिया गौशाला को अपने निजी कोष से दो लाख रुपये देने की घोषणा की। गांव चौटाला में गौशाला समिति चौटाला द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। बिजली मंत्री रणजीत सिंह, उनकी धर्मपत्नी इंदिरा चौटाला व पौत्री गायत्री विजय लक्ष्मी ने खाटू श्याम बाबा की आरती की। श्री गौशाला सेवा समिति चौटाला द्वारा बनवाए गए चौ. देवीलाल स्मृति द्वार पर 51 लाख रुपये की लागत आई है। उद्घाटन के उपरांत बिजली मंत्री ने गौशाला का निरीक्षण भी किया।

दौरे के दौरान बिजली मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

बिजली मंत्री रणजीत सिंह के समक्ष ग्रामीणों ने गलियों, सडक़ों व बिजली से संबंधित समस्याएं रखी जिनका उन्होंने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। सार्वजनिक कार्यों व समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज शायद ही प्रदेश का ऐसा कोई गांव हो, जहां पर विकास कार्य न करवाए जा रहे हों। सरकार गांवों में विकास कार्यों के लिए ग्रांट उपलब्ध करवा रही है, इसलिए ग्रामीण एकजुट होकर आपसी सहमति से विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करें और विकास कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा बना कर रखें, तभी विकास संभव है।
इस दौरान उनके साथ गौशाला के प्रधान दिनेश बेनिवाल, उप प्रधान राजीव बेनीवाल, कोषाध्यक्ष गुरमेश बेनिवाल, उपाध्यक्ष कुलदीप बेनीवाल, सचिव राहुल बेनिवाल, सचिन बेनिवाल, अक्षय, चंद्रमोहन, मोनू शर्मा, रवि, देव सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद थे।