सीएम फ्लाइंग की टीम ने बिजली निगम के अधिकारियों के साथ की कार्रवाई के दौरान खेड़कीदौला में स्थित एक बड़े होटल में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, की होटल में बिना बिजली कनेक्शन लिए 166 किलोवॉट बिजली चोरी की जा रही थी। जिसके कारण होटल संचालक पर बिजली निगम के अधिकारियों ने एक करोड़ 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2022 में होटल बना था और उस दौरान भी इसी होटल में बिजली चोरी पकड़ी गई थी, और उस समय बिजली निगम के अधिकारीयों ने होटल संचालक पर 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
बताया जा रहा है की सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना दी गयी थी कि खेड़कीदौला के नजदीक होटल कारा द क्लोवर इन सेक्टर-76 में सीधे खंभे से केबल लगाकर 166.897 किलोवॉट बिजली चोरी की जा की जा रही है। इस पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने बिजली निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर छापेमारी की। इस पर बिजली निगम के अधिकारियों की टीम ने होटल मालिक सुरेंदर सिंह निवासी खेड़कीदौला पर एक करोड़ 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।