पराली से बनाई जाएगी बिजली, सरकार 15 दिन के भीतर शुरू करेगी खरीद, बनाए जाएंगे चार केंद्र

lalita soni

0
36
Haryana government will start purchasing stubble within 15 days

हरियाणा सरकार किसानों से पराली की खरीद अगले 15 दिन के अंदर शुरू करेगी। पराली खरीद के लिए प्रदेश में अलग-अलग चार केंद्र बनाए गए हैं। यह जानकारी राज्य के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बुधवार को बहादुरगढ़ में दी। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से पराली न जलाने की अपील की है।

मंत्री रणजीत चौटाला मंगलवार को उद्योगपतियों की समस्याएं सुनने के लिए बहादुरगढ़ पहुंचे। प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से पराली प्रबंधन के बारे में पूछने पर उन्होंने किसानों से पराली नहीं जलाने का अनुरोध किया। बताया कि 15 दिन के भीतर किसानों से पराली की खरीद शुरू कर दी जाएगी।

इस पराली का उपयोग बिजली उत्पादन में किया जाएगा। हालांकि मंत्री यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि पराली खरीद केंद्र किस-किस जगह बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को पराली जलाने से बचना चाहिए। इससे न केवल वायु प्रदूषण फैलता है बल्कि जमीन की उपजाऊ शक्ति भी कम होती है। बिजली संयंत्रों में पराली का प्रयोग किया जाएगा।

किसान पराली जलाने के बजाय सरकार को बेचें। इससे आर्थिक लाभ होगा और प्रदूषण भी नहीं बढ़ेगा। मंत्री रणजीत ने बताया कि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने इसकी दरें भी तय कर दी हैं। उसी आधार पर पराली की खरीद की जाएगी। कहा कि प्रदेश में जितने भी बिजली संयंत्र हैं उन सभी में पराली का प्रयोग होगा। बिजली का उत्पादन किया जाएगा।