ऐलनाबाद: बंसीलाल ने टिकट वापिस मंगवा करनैल को दिया था, जितने से हारा उससे कई गुणा कैंसिल हो गए!

Parmod Kumar

0
239
हरियाणा के ऐलनाबाद हलके में एक रोचक किस्सा, जब चौधरी बंसीलाल ने 1996 में ऐलनाबाद में हनुमान पटीर को टिकट देकर वापिस ले लिया था, उसके बाद करनैल सिंह को उम्मीदवार बनाया था, उस चुनाव में करनैल सिंह को 38 हजार वोट मिले थे, जितने वोट से हारे उससे तीन गुणा कैंसिल कर दिए थे, आज भी मलाल है अगर वोट कैंसिल ना होते तो करनैल सिंह ऐलनाबाद से विधायक बन जाते, सरकार हरियाणा विकास पार्टी की बनी थी, देखिये आज भी है उस बात का मलाल, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह