राजस्थान के अनूपगढ़ की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने सूझबूझ के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में बरामद करके परिजनों से मिला दिया।
ऐलनाबाद राजस्थान के अनूपगढ़ की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने सूझबूझ के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में बरामद करके परिजनों से मिला दिया। वह अपने परिजनों से दो दिन पहले बिछड़ गई थी। पुलिस की इस कार्रवाई से चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।
बस स्टैण्ड से पुलिस ने लड़की को कब्जे में लिया
वहीं ऐलनाबाद पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के अनूपगढ़ से एक नाबालिग लड़की 15 मार्च को ऐलनाबाद बस स्टैंड पर काफी देर से बैठी थी। जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को कब्जे में ले लिया, इस दौरान उसका बैग चेक किया गया तो पता चला कि वह राजस्थान की रहने वाली है।
ऐलनाबाद पुलिस ने अनूपगढ़ थाने में किया कॉन्टैक्ट
वहीं हेड कांस्टेबल शिव कुमार ने बताया कि लड़की की उम्र लगभग 13 साल थी। नाबालिग लड़की होने की वजह से पुलिस ने सबसे पहले लड़की के स्कूल अध्यापक से कॉन्टैक्ट किया और यह पुख्ता किया कि यह लड़की अनूपगढ़ की है या नहीं। उसके बाद अनूपगढ़ थाना के थाना प्रभारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह लड़की सुबह से गायब है और इसकी सूचना हमारे पास आई है।
ऐलनाबाद थाना प्रभारी के दिशा-निर्देश में हेड कांस्टेबल शिवकुमार व महिला हेड कांस्टेबल प्रीति के साथ इस लड़की को अनूपगढ़ के लिए रवाना किया। वहां पहुंचने के बाद ऐलनाबाद पुलिस के कर्मचारियों ने लड़की को अनूपगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया, जहां पर पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया। लड़की के परिजनों ने खुश होते हुए ऐलनाबाद पुलिस का धन्यवाद किया। इस नेक काम के लिए हर तरफ पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।