पानीपत GDR कॉलेज में 20 लाख का गबन: महिला क्लर्क ने अपने खाते में डलवाई फीस; फर्जी रसीद जारी की

Parmod Kumar

0
171

हरियाणा के पानीपत जिले के शिमला मौलाना रोड स्थित GDR कॉलेज की महिला क्लर्क ने 20 लाख का गबन कर लिया। आरोप है कि क्लर्क ने 15 महीनों में करीब 15-20 लाख रुपए फीस विद्यार्थियों से अपने खाते में ली और उन्हें फर्जी रसीद जारी कर दी। क्लर्क ने कॉलेज के कम्प्यूटर से डाटा भी डिलीट कर दिया। अब आरोपी बिना बताए कॉलेज से गैर हाजिर है। मामले का खुलासा होने पर इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी महिला क्लर्क के खिलाफ IPC की धारा 408 के तहत केस दर्ज कर लिया है। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सोहन लाल गर्ग ने बताया कि वह शिमला मौलाना रोड स्थित GDR कॉलेज का प्रेसिडेंट है। उनके कॉलेज में 29 नवंबर 2018 को मोनी असांरी निवासी गांव बरसत को बतौर क्लर्क नियुक्त किया गया था। मोनी कॉलेज विद्यार्थियों से फीस इक्ट्‌ठा करने का काम भी करती थी। उसने अक्टूबर 2021 से जुलाई 2022 तक विद्यार्थियों से फीस तो ले ली, मगर वह कॉलेज की शाखा में जमा नहीं करवाई। मोनी ने विद्यार्थियों को फीस जमा होने की नकली रसीद तक जारी कर दी। मोनी ने अपने खाते में विद्यार्थियों से फीस की राशि जमा करवाई है। एक ही राशि के बदले दो-दो विद्यार्थियों को रसीद दे दी।अब वह 13 जुलाई 2022 से कॉलेज से बगैर सूचना दिए अनुपस्थित है। उसके पास कॉलेज का जो कम्प्यूटर था, उसका भी डाटा डिलीट कर दिया है। कॉलेज प्रशासन ने उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने कॉल का जवाब नहीं दिया। कम्प्यूटर से डाटा डिलिट किए जाने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।