EMRS Vacancy 2025:टीचिंग और नॉन टीचिंग के सात हजार से अधिक पदों पर भर्ती,10वीं पास से पीजी तक के लिए मौका!

parmodkumar

0
28

EMRS Recruitment 2025: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (EMRS) ने शिक्षण और गैर-शिक्षण के सात हजार से अधिक पदों के लिए नोटिफिकशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार EMRS की आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर, 2025 निर्धारित है।

क्या होनी चाहिए योग्यता?

शैक्षिक संस्थानों और स्वास्थ्य सेवा में विभिन्न पदों के लिए आवश्यक योग्यताएँ अलग-अलग हैं। प्रिंसिपल बनने के लिए पीजी डिग्री और बी.एड अनिवार्य है, जबकि स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) को अपने संबंधित विषय में पीजी डिग्री के साथ बी.एड होना चाहिए। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के लिए संबंधित विषय में स्नातक और बी.एड आवश्यक है। महिला स्टाफ नर्स के लिए बी.एससी. नर्सिंग की डिग्री होना अनिवार्य है।

अन्य पदों में छात्रावास वार्डन के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री, लेखाकार के लिए वाणिज्य में स्नातक डिग्री, और जूनियर सचिवालय सहायक के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। लैब अटेंडेंट बनने के लिए कम से कम 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही लैब तकनीक में डिप्लोमा या विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। इन योग्यताओं के आधार पर ही संबंधित पदों के लिए चयन किया जाता है।

पोस्ट नामकुल पद संख्या
प्रधानाचार्य225
पीजीटी शिक्षक1460
छात्रावास वार्डन (पुरुष)346
जूनियर सचिवालय सहायक (क्लर्क)228
लेखाकार61
महिला स्टाफ नर्स550
टीजीटी शिक्षक3962
छात्रावास वार्डन (महिला)289
लैब अटेंडेंट146

 

आयु सीमा की शर्तें

विभिन्न पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित है। जैसे- प्रधानाचार्य के लिए 50 वर्ष, पीजीटी शिक्षक के लिए 40 वर्ष, टीजीटी शिक्षक और छात्रावास वार्डन के लिए 35 वर्ष, महिला स्टाफ नर्स के लिए 35 वर्ष, और लेखाकार, लैब अटेंडेंट तथा जूनियर सचिवालय सहायक के लिए 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु में छूट नियमानुसार लागू होगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  nests.tribal.gov.in पर विजिट करें।
  • अब “New Registration” या “Apply Online” लिंक पर क्लिक करके अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करें और एक यूजर आईडी/पासवर्ड बनाएं।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपने यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता, अनुभव और अन्य आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
  • जरूरी दस्तावेज जैसे फोटो, सिग्नेचर, प्रमाणपत्र आदि अपलोड करें।
  • यदि आवेदन शुल्क है तो ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
  • फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए उसकी प्रिंट/पीडीएफ सुरक्षित कर लें।