हरियाणा के जुलाना से जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा के घर के आगे किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया, किसानों ने घेराव करते हुए विधायक को अल्टीमेटम दिया है कि कल दोपहर तक अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो जाएगी अगर विधायक ने सरकार के खिलाफ वोट किया तो उनको वे सर आंखों पर बैठाएंगे, अगर सरकार के हक़ में वोट किया तो उनके घर एक आगे ही पक्का मोर्चा लगाएंगे, किसानों ने उनके नाम ज्ञापन भी सौंपा, देखिये ये वीडियो
 
  
 




















































