गुरुग्राम में हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। स्पेशल टास्क फोर्स और बदमाशों के बीच वजीरपुर गांव में मुठभेड़ हुई, जिसमें 18 राउंड गोलियां चलीं और पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए। हाल ही में फाजिलपुरिया के दोस्त रोहित शौकीन की हत्या के बाद, बदमाशों ने फाजिलपुरिया को निशाना बनाने की योजना बनाई थी।
हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। आज सुबह गुरुग्राम के वजीरपुर गांव में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 18 राउंड गोलियां चलीं। मुठभेड़ के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से चार के पैरों में गोली लगी है।
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में फाजिलपुरिया के करीबी दोस्त रोहित शौकीन की हत्या के बाद अब बदमाशों ने फाजिलपुरिया को भी निशाना बनाने की योजना बनाई थी। इससे पहले भी फाजिलपुरिया की गाड़ी पर गोली चलाई गई थी। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने दावा किया कि समय रहते कार्रवाई करने से एक बड़ा अपराध टल गया।
पकड़े गए सभी आरोपियों की हुई पहचान
मंगलवार देर रात हुई मुठभेड़ में पकड़े गए सभी बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर केशार्प शूटर हैं। आरोपियों की पहचान झज्जर के विनोद पहलवान, सोनीपत के पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, गौतम उर्फ गोगी और आशीष उर्फ आशु के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
फाजिलपुरिया को थी मारने की प्लानिंग
बता दें कि पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि फाजिलपुरिया पर पूरी प्लानिंग के साथ हमला किया गया था। हमलावर पहले से उनकी रेकी कर रहे थे। जिस वक्त हमला हुआ, फाजिलपुरिया अकेले ही थार गाड़ी में सवार थे। उन पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या जैसे पैटर्न पर हमला किया गया है। उसमें भी शूटर गाड़ियों में सवार होकर आए थे।