बरसाती पानी की जल्द निकासी हो सुनिश्चित : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

Parmod Kumar

0
198

-कहा, बरसात होने की स्थिति में शहरवासियों को नहीं होनी चाहिए परेशानी
-उपायुक्त ने शहर में बरसाती पानी की निकासी को लेकर किए गए प्रबंधों का किया निरीक्षण
सिरसा, 06 जुलाई। शहर में बरसात से जलभराव की स्थिति से निपटने और जल्द से जल्द पानी निकासी के प्रबंध सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अब तक किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने सुरखाब चौक पर पानी निकासी के लिए लगाए गए पंपों, डबवाली रोड स्थित स्ट्रॉम वाटर प्रोजेक्ट व अम्रुत योजना के तहत पानी निकासी के लिए किए जा रहे कार्यों, घग्गर नदी तक पानी निकासी के प्रबंधों तथा केलनियां स्थित सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने अम्रुत योजना- फेज एक व दो के तहत हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया और नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर पानी निकासी व पाइप बिछाने का कार्य पूरा नहीं हुआ है, ऐसे चैनल को बरसात के सीजन के मद्देनजर अस्थाई तौर पर मुख्य लाइन से जोड़ दिया जाए, ताकि पानी जमा होने की सभी संभावनाओं को रोका जा सके। इस दौरान जिला नगर आयुक्त सुशील कुमार, कार्यकारी अभियंता भानू राम, इओ नगर परिषदï संदीप मलिक सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।
उपायुक्त अजय ङ्क्षसह तोमर ने बताया कि शहर की अग्रसेन कालोनी में बरसाती पानी की शीघ्र निकासी के लिए स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन बिछा दी गई है। यहां का पानी लिफ्टिंग करके मैन सीवरेज लाइन से जोड़ दिया गया है, जिसके लिए डीजल व इलैक्ट्रिक पंप सैट भी लगाए गए हैं। जनता कालोनी में मुख्य पंप स्टेशन पर बिजली की मोटर व जनरेटर सैट भी लगाए गए हैं।
उपायुक्त ने पानी निकासी संबंधी प्रबंधों के निरीक्षण के दौरान जनता कालोनी में निर्माणाधीन इंटर पंपिंग स्टेशन का भी दौरा किया। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे जल्द ही पूरा करवाया जाएगा। इस स्टेशन के बनने से लगभग आधे शहर से पानी निकासी का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा।
उपायुक्त ने केलनियां स्थित सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर से आने वाली पानी, उसकी ट्रीटमेंट प्रक्रिया तथा इसके बाद घग्गर ड्रेन में पानी छोडऩे तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रीटमेंट के बाद इस पानी का उपयोग खेतों में सिंचाई के लिए भी किया जा सकता है। इस प्लांट से प्रतिदिन 35 एमएलडी पानी को ट्रीट किया जाता है, जिसे किसान सिंचाई के लिए खेतो में उपयोग में लेते हैं। उपायुक्त ने एसटीपी प्लांट के माध्यम से पानी ट्रीटमेंट के बाद रियूज योग्य बनाने की प्रक्रिया को बेहतर बताते हुए इस कार्य के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।
जनस्वास्थ्य व नप अधिकारियों को दिए निरंतर निगरानी के निर्देश :
उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में बरसात से संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों की विशेष निगरानी रखी जाए। अगर पानी निकासी के लिए पंप आदि की व्यवस्था करनी है तो इसकी तैयारी भी पहले ही रखी जाए, लेकिन प्रत्येक परिस्थिति में पानी की शीघ्र निकासी सुनिश्चित हो। जल निकासी संबंधी सभी उपकरण दुरूस्त हों और संबंधित विभाग आपसी तालमेल भी निरंतर बनाए रखें। शहर से कहीं भी जलभराव की समस्या का पता लगता है तो उसका समाधान तुरंत किया जाए। फोटो सलंग्र : 01 से 03बरसाती पानी की जल्द निकासी हो सुनिश्चित : उपायुक्त अजय सिंह तोमर -कहा, बरसात होने की स्थिति में शहरवासियों को नहीं होनी चाहिए परेशानी
-उपायुक्त ने शहर में बरसाती पानी की निकासी को लेकर किए गए प्रबंधों का किया निरीक्षण सिरसा, 06 जुलाई।
शहर में बरसात से जलभराव की स्थिति से निपटने और जल्द से जल्द पानी निकासी के प्रबंध सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अब तक किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने सुरखाब चौक पर पानी निकासी के लिए लगाए गए पंपों, डबवाली रोड स्थित स्ट्रॉम वाटर प्रोजेक्ट व अम्रुत योजना के तहत पानी निकासी के लिए किए जा रहे कार्यों, घग्गर नदी तक पानी निकासी के प्रबंधों तथा केलनियां स्थित सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने अम्रुत योजना- फेज एक व दो के तहत हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया और नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर पानी निकासी व पाइप बिछाने का कार्य पूरा नहीं हुआ है, ऐसे चैनल को बरसात के सीजन के मद्देनजर अस्थाई तौर पर मुख्य लाइन से जोड़ दिया जाए, ताकि पानी जमा होने की सभी संभावनाओं को रोका जा सके। इस दौरान जिला नगर आयुक्त सुशील कुमार, कार्यकारी अभियंता भानू राम, इओ नगर परिषदï संदीप मलिक सहित अन्य अधिकारी साथ रहे। अग्रसेन कालोनी में पानी निकासी के किए गए प्रबंध :
उपायुक्त अजय ङ्क्षसह तोमर ने बताया कि शहर की अग्रसेन कालोनी में बरसाती पानी की शीघ्र निकासी के लिए स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन बिछा दी गई है। यहां का पानी लिफ्टिंग करके मैन सीवरेज लाइन से जोड़ दिया गया है, जिसके लिए डीजल व इलैक्ट्रिक पंप सैट भी लगाए गए हैं। जनता कालोनी में मुख्य पंप स्टेशन पर बिजली की मोटर व जनरेटर सैट भी लगाए गए हैं।

जनता कालोनी इंटर पंपिंग स्टेशन का किया दौरा : उपायुक्त ने पानी निकासी संबंधी प्रबंधों के निरीक्षण के दौरान जनता कालोनी में निर्माणाधीन इंटर पंपिंग स्टेशन का भी दौरा किया। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे जल्द ही पूरा करवाया जाएगा। इस स्टेशन के बनने से लगभग आधे शहर से पानी निकासी का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा। केलनियां स्थित सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण :
उपायुक्त ने केलनियां स्थित सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर से आने वाली पानी, उसकी ट्रीटमेंट प्रक्रिया तथा इसके बाद घग्गर ड्रेन में पानी छोडऩे तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रीटमेंट के बाद इस पानी का उपयोग खेतों में सिंचाई के लिए भी किया जा सकता है। इस प्लांट से प्रतिदिन 35 एमएलडी पानी को ट्रीट किया जाता है, जिसे किसान सिंचाई के लिए खेतो में उपयोग में लेते हैं। उपायुक्त ने एसटीपी प्लांट के माध्यम से पानी ट्रीटमेंट के बाद रियूज योग्य बनाने की प्रक्रिया को बेहतर बताते हुए इस कार्य के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।
जनस्वास्थ्य व नप अधिकारियों को दिए निरंतर निगरानी के निर्देश :
उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में बरसात से संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों की विशेष निगरानी रखी जाए। अगर पानी निकासी के लिए पंप आदि की व्यवस्था करनी है तो इसकी तैयारी भी पहले ही रखी जाए, लेकिन प्रत्येक परिस्थिति में पानी की शीघ्र निकासी सुनिश्चित हो। जल निकासी संबंधी सभी उपकरण दुरूस्त हों और संबंधित विभाग आपसी तालमेल भी निरंतर बनाए रखें। शहर से कहीं भी जलभराव की समस्या का पता लगता है तो उसका समाधान तुरंत किया जाए।