Sapna Choudhary Dance Viral: सपना चौधरी के डांस का जादू ऐसा है कि लोग उनकी हर नई-पुरानी परफॉर्मेंस पर अपना प्यार लुटाते हैं। उनकी अदाएं, लचकती कमर और मनमोहक आंखें हर बार दर्शकों का दिल जीत लेती हैं।
लेकिन जब बात उनके बेहतरीन डांस की आती है तो 6 साल पहले कुरुक्षेत्र की रागिनी याद आती है, जिसमें सपना ने ‘बदली बदली लागे’ गाने पर ऐसा धमाल मचाया कि उसका जलवा आज भी कायम है. इस वीडियो को यूट्यूब पर 456 मिलियन यानी 45.60 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह सपना के सबसे आइकॉनिक डांस वीडियो में से एक बन गया है।
‘बदली बदली लागे’ पर सपना का डांस क्यों है खास?
राठौर कैसेट्स यूट्यूब चैनल पर 2018 में रिलीज हुए इस वीडियो ने आते ही तहलका मचा दिया था। खुले आसमान के नीचे, हजारों लोगों की भीड़ के सामने, सपना ने आसमानी नीले रंग के सूट में स्टेज पर कदम रखा और ‘बदली बदली लागे’ गाने पर ऐसा डांस किया कि हर कोई झूमने लगा।