बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से ना सिर्फ फैंस और देओल परिवार बल्कि पूरी इंडस्ट्री अभी तक दुख से उभर नहीं पाई है। हाल ही में बेटे सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 के टीजर लॉन्च पर पहुंचे थे, जहां उनकी आंखों में आंसू थे। अब सनी के बाद एशा देओल ने भी अपना काम रिज्यूम कर लिया है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है। एशा ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें साझा किया है, साथ ही उन्होंने एक खास अपील भी की है।
काम पर लौटीं एशा देओल
एशा देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए अपने फोटोशूट की जानकारी दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘यह नवंबर में में रिलीज होने वाला था, क्योंकि मैंने उनके कवर के लिए शूट किया था, इसलिए अब इसे यहां साझा कर रही हूं। इस सीजन के लिए मैं कुछ और बदलाव भी शेयर करूंगी, जिन पर आप सभी ध्यान दे सकते हैं। ढेर सारा प्यार।’
एशा ने की खास अपील
इस पोस्ट के साथ-साथ एशा ने अपनी स्टोरी पर लिखा है कि उन्हें एक बेटी या फिर इंसान होने के नाते गलत ना समझा जाएं। वो बस अपने कमिटमेंट्स को पूरा कर रही हैं, जिनका वादा उन्होंने बहुत पहले ही कर दिया था। एशा ने कहा कि उन्हें इसके लिए बिल्कुल भी जज ना किया जाए।













































