ADAS और 1250 Kg पेलोड क्षमता के साथ Euler STORM EV इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर एलसीवी लॉन्च, देखें कीमत-खासियत!

parmodkumar

0
45

स्टॉर्म ईवी लॉन्ग रेंज 200 की खास बातें

ऑयलर मोटर्स के नए प्रोडक्ट स्टॉर्म ईवी लॉन्ग रेंज 200 को इंटरसिटी इस्तेमाल के लिए पेश किया गया है। 10 फीट की बॉडी लंबाई, 330 सीएफटी की वॉल्यूमिट्रिक कैपसिटी और 8-लीफ रियर सस्पेंशन इसे सभी प्रकार के माल की आसान ढुलाई योग्य बनाता है। इस एलसीवी की सिंगल चार्ज रेंज 200 किलोमीटर की है।

जो लोग 200 किलोमीटर के आस-पास के शहरों, जैसे कि दिल्ली-जयपुर या चेन्नै-वेल्लोर के बीच सामान ढोने के लिए इलेक्ट्रिक एलसीवी देख रहे हैं, उनके लिए ऑयलर मोटर्स की लेटेस्ट ऑफरिंग बेहतर प्रोडक्ट है। चूंकि इसमें सीसीएस फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी शामिल है, जो केवल 15 मिनट की चार्जिंग में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, ऐसे में लोगों को और सहूलियत मिलती है।

स्टॉर्म ईवी टी1250 की खास बातें

स्टॉर्म ईवी टी1250 को इंट्रासिटी, यानी एक शहर के अंदर ही उपयोग के लिए पेश किया गया है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 140 किलोमीटर तक की है। इसकी बॉडी लंबाई 8.2 फीट है और यह 220 और 260 सीएफटी जैसे दो वॉल्यूमिट्रिक क्षमता ऑप्शन में उपलब्ध है, जिससे यह शहरी माल ढुलाई के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें डीसी001 फास्ट-चार्जिंग सिस्टम दिया गया है, जो सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।

यह मॉडल 2 वेरिएंट में आता है, जिसमें एक डेंस और रेगुलर लोड और दूसरा आर्मर्ड वेरिएंट, जो मोर्टार, लकड़ी और भारी सिलिंडर जैसी चीजों को ढो

10 इंच की स्क्रीन और नैविगेशन सपोर्ट

स्टॉर्म ईवी में 7 इंच से लेकर 10 इंच तक की स्क्रीन दी गई है, जो कि सेगमेंट फर्स्ट फीचर है और यह नैविगेशन, अलर्ट और एंटरटेनमेंट सपोर्ट करता है। ऑयलर मोटर्स 1GB प्रति दिन का फ्री डेटा भी दे रही है, जिससे कनेक्टेड वाहन का अनुभव और बेहतर हो। बाद बाकी इसमें शेफर्ड ऐप के जरिये नजदीकी चार्जिंग स्टेशन बुक कराने की सुविधा, डिजिटल लॉक सिस्टम, एंटी-थेफ्ट लॉक, 24X7 सीसीटीवी मॉनिटरिंग, डैशबोर्ड कैमरा समेत काफी सारी खूबियां हैं।