3 डिग्री तापमान में भी पानी की टंकी से नहीं आएगा बर्फ जैसा ठंडा पानी, आसान उपाय से गीजर की भी नहीं पड़ी जरूरत !

parmodkumar

0
14

सर्दी का मौसम आते ही लोग गर्म पानी से नहाना शुरू कर देते हैं। जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जाता है ठंडे पानी का इस्तेमाल लगभग बंद हो जाता है। अब अगर कोई 7 डिग्री तापमान में ठंडे पानी से नहाने का कहे, तो हिम्मत जुटाने में ही 7 घंटे लग जाने हैं। सीधे कहे तो हिम्मत होगी भी नहीं। अब अगर सोचिए आपको कहीं जाना है तभी लाइट चली जाए तो गीजर काम करना बंद कर देगा। इस कंडीशन से बचने के लिए आपके पास अच्छा ऑप्शन है कि टंकी के पानी को नेचुरली गर्म रखने के लिए कुछ उपाय आजमा लिए जाएं। जी हां, जिस तरह गर्मी के मौसम में पानी को गर्म होने से बचाया जा सकता है, ठीक उसी तरह सर्दी में आप पानी को गर्म बनाए रख सकते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स भी बता रहे हैं।

दरअसल थर्माकोल एक बहुत अच्छा इंसुलेटर माना जाता है। यह बाहरी तापमान को टंकी के अंदर पहुंचने से रो देता है। अब अगर आपकी टंकी के आस-पास थर्माकोल होगा तो टंकी का पानी ज्यादा सर्द हवाओं की वजह से ठंडा नहीं होगा। इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी स्पेशनरी की शॉप से कम एमएम वाला पतला थर्माकोल लेकर आएं और इसे टंकी के पास-पास टेप की मदद से लगा दीजिए। चाहें तो टंकी के ढक्कन को भी थर्माकोल से कवर कर दीजिए।

वॉटर टैंक का पानी गर्म रखने के लिए आप डार्क कलर की मदद भी ले सकते हैं। दरअसल गाढ़ा रंग गर्मी को तेजी से एब्जॉर्ब करता है, ऐसे में धूप निकलने पर टंकी का पानी जल्दी गर्म हो जाएगा। इसलिए अगर आपकी टंकी पर लाइट कलर का पेंट है तो आप सर्दी के दिनों में बदलकर डार्क कलर करवा सकते हैं।

टंकी की जगह बदलें -गर्मी के दिनों में धूप से बचाने के लिए लोग टंकी को शेड वाली जगह पर रख देते हैं। तो, अब सर्दी के दिन आते ही आपको टंकी की जगह को बदलना होगा। कोशिश करें कि आप टंकी को वहां रखें जहां ज्यादा से ज्यादा धूप आती हो। हालांकि यह तभी मुमकिन है जब आपके घर में सीमेंट की फिक्स टंकी ना बनी हो।

आप सर्दी के दिनों में टैंक को फाइबरग्लास या फोम रबर जैसी इन्सुलेशन सामग्री की मदद से इंसुलेट भी कर सकते हैं। दरअसल पानी की टंकी को इंसुलेट करने से तापमान गिरने पर भी पानी ठंडा नहीं है। क्योंकि इंसुलेटर बाहरी तापमान को अंदर आने से रोकता है। इस दौरान सुनिश्चित करें कि पाइप कनेक्शन को इंसुलेटेड हों।