राजधानी की आबो-हवा मंगलवार को भी काफी खराब श्रेणी में ही है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) ने जानकारी दी है कि आज भी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 318 है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक वायु की क्वालिटी यही रहने वाली है। दिल्ली की आबोहवा को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें उच्चतम न्यायालय ने जमकर दिल्ली सरकार को इस मुद्दे पर लताड़ लगाई।
कोर्ट ने सरकार से कहा कि आपने जो हलफनामा यहां पेश किया है, उसमें सारा दोष किसानों पर मढ़ दिया है ऐसा लग रहा है कि आप इस मुद्दे से बचकर निकलना चाहते हैं, जबकि यह बहुत ही गंभीर मसला है। तो वहीं सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी गैर-जरूरी निर्माण, परिवहन और बिजली संयंत्रों को रोकने जैसे उपायों पर निर्णय लेने के लिए मंगलवार की शाम एक आपातकालीन बैठक बुलाने का निर्देश दिया है।
केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा एनसीआर जोन इस वक्त प्रदूषण से ग्रसित है। हरियाणा की भी हवा काफी जहरीली हो गई है, यहां भी प्रदूषण काफी हॉवी है, जिससे सांस लेना काफी मुश्किल हो गया है।
सोमवार को शहरों का AQI रिकॉर्ड
नारनौल (हरियाणा) की AQI 359
कोटा (राजस्थान) की AQI353
मुजफ्फरनगर की AQI 351
जींद की AQI 350
उदयपुर की AQI 348
बहादुरगढ़ की AQI 431
बल्लभगढ़ की AQI 424
भिवानी की AQI 472
बुलंदशहर की AQI 475