हरियाणा सरकार का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर हर किसान को अब जमीन की जानकारी देनी जरूरी।

Parmod Kumar

0
897

हरियाणा सरकार का ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल केवल मंडी में फसल बेचने के लिए ही नहीं, बल्कि किसानों से संबंधित अन्य योजनाओं के लिए भी सहायक है। किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं व योजनाओं की उपलब्धता और खेती से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए राज्य सरकार ने यह पोर्टल शुरू किया है। अब अपने शहर में लीजिए सबसे बेहतरीन एसयूवी की टेस्ट ड्राइव – यहां क्लिक करें मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि, यह पोर्टल 31 अगस्त को बंद हो जाएगा। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक इस पोर्टल पर अपनी फसल या खाली जमीन का ब्यौरा नहीं दिया है वे जल्द इस पर अपना ब्यौरा दर्ज कराएं। यह पोर्टल केवल मंडी में फसल बेचने के लिए ही नहीं बल्कि किसानों से संबंधित अन्य योजनाओं के लिए भी सहायक रहा है। किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं व योजनाओं की उपलब्धता और खेती से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए राज्य सरकार ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू किया था।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इस बार मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर हर किसान को अपनी जमीन की जानकारी देनी है। यह केवल मंडी मेंं फसल बेचने के लिए ही नहीं बल्कि सरकार की अन्य योजनाओं के लिए भी सहायक है। ऐसे में किसानों को इस पोर्टल पर पंजीकृत करवाएं। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 59391 हजार से अधिक किसानों ने दो लाख 45 हजार एकड़ फसल का इस पोर्टल पर अपना ब्यौरा दर्ज करवाया है। यानी जिला में 67.5 फीसदी जमीन का पंजीकरण हो चुका है। पंजीकरण कराने के मामले मेंं जिला महेंद्रगढ़ पांचवें स्थान पर है। उन्होंने बताया कि किसान फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन करके खुद भी अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के माध्यम से पंजीकृत करवा सकते हैं। इसके अलावा किसान अपनी फसल का पंजीकरण कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी करवा सकते हैं।