देश में पीएम सूर्य घर योजना में एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने जा रही है, सरकार इस योजना में 75 हजार करोड़ रूपये खर्च करेगी, तीन किलोवाट के सोलर सिस्टम पर सरकार 78 हजार की सब्सिडी देगी, इसके साथ हरियाणा की नायब सरकार भी पीएम सूर्य घर योजना में अलग से राज्य में सब्सिडी देने की घोषणा की है, इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले विभाग की बेवसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद आपको कंपनी की तरफ से सोलर सिस्टम लगाया जायेगा, कोई भी जानकारी के लिए सिरसा में एप्रीकस प्रीमियम सोलर प्राइवेट लिमिटेड, किसान चौक, हुडा रोड सिरसा में जाकर संपर्क नंबर 90500-25487 पर सम्पर्क कर सकते हैं
हर छत पर अपना बिजली घर| सरकार देगी सब्सिडी| भूल जायेंगे बिजली बिल| PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana|
parmodkumar