लगभग दो साल बाद बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन ह्यूएलवा के (स्पेन) में किया जा रहा है. रविवार को शुरू हो रहे टूर्नामेंट में भारतीय फैंस की नजरें पीवी सिंधु पर होगी. सिंधु ने दो साल पहले बासेल में पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था. वह इस बार अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगी. सिंधु ननोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से पराजित करके पांचवां मेडल जीता था.
सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में एक गोल्ड सहित पांच मेडल जीते हैं. 2013 और 2014 में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीते। 2017 और 2018 में सिल्वर और 2019 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सिंधु के अलावा पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी और महिला डबल्स में एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी उतरेगी. वहीं 2015 के बाद पहला मौका जब लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगी.
कई स्टार खिलाड़ी नहीं लेंगे हिस्सा
इस साल कई स्टार खिलाड़ी इस चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होंगे जिससे टूर्नामेंट में चुनौती कम हो गई है. कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के फैलने से चिंतित इंडोनेशिया की बैडमिंटन टीम ने रविवार से स्पेन के हुएलवा में शुरू हो रही बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है. बैडमिंटन इंडोनेशिया ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘इंडोनेशिया बैडमिंटन टीम स्पेन के हुएलवा में 12 से 19 दिसंबर 2021 तक होने वाली 2021 बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप से हट गई है.’ इसके अलावा स्पेन की स्टार खिलाड़ी कैरोलिना मारिन, जापान के केंतो मोमोटा और अकाने यामागुची भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे.
कहां आयोजित की जा रही है बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप?
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन स्पेन के ह्यूएलवा में हो रहा है.
कब शुरू होगी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप?
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत रविवार 11 दिसंबर को होगी.
कब शूरू होंगे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के मुकाबले?
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के मुकाबले दोपहर ढाई (02:30) बजे शुरू होंगे.
कहां होगा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के मैचों का लाइव टेलीकास्ट?
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 2/HD और स्टार स्पोर्ट्स 3/HD पर होगा.












































