सिरसा के नेशनल कॉलेज के हाल में रखी ईवीएम मशीनों को शिफ्ट करने की मांग पर स्टूडेंट्स ने लघु सचिवालय में पहुंचकर नारेबाजी की, स्टूडेंट्स ने कहा कि वे पिछले 14 दिन से ईवीएम को शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं, दरअसल, गर्मी के दिनों में स्टूडेंट्स इस हाल में अपने कैंप के साथ साथ क्लास लगवाना, एनएसएस कैंप के आयोजन करते हैं, इस हाल में ईवीएम मशीने रखी गयी हैं, जिसके चलते हाल बंद किया गया है, स्टूडेंट्स इससे पहले कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं कि इन ईवीएम मशीनों को यहां से शिफ्ट करवाया जाये ताकि स्टूडेंट्स की पढाई सुचारु रूप से करवाई जा सके, आज स्टूडेंट्स ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर इन ईवीएम को जल्द शिफ्ट नहीं किया गया तो वे भूख हड़ताल शुरू कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी, उधर कॉलेज प्रशासन की और से कहा गया है कि दो दिन में यहां से ईवीएम मशीनों को शिफ्ट कर दिया जायेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिट्स चरण सिंह
शिक्षा में EVM रोड़ा, स्टूडेंट्स ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी, दो दिन बाद हटेंगी EVM
Parmod Kumar