हरियाणा के सिरसा में एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग सोनीपत की टीम ने चंद्रा की बस को पकड़ा है, बस को 3 सितम्बर को इम्पाउंड किया गया था, आज पांच दिन बीत जाने के बाद बस को अनाज मंडी में लाकर उसकी चेकिंग की जा रही थी, बताया जा रहा है बस में लाखों रूपये का इलेक्ट्रॉनिक और इम्पोर्टेड सामान था, जो बिना टैक्स के दिल्ली से राजस्थान ले जाया जा रहा था, सोनीपत की टीम ने सिरसा की टीम को सुचना दी, आज दोनों जिलों के अफसरों ने पुरे सामान का खाका तैयार करके जुर्माना ठोकने की तैयारी कर ली है, जो सामान बस से बरामद हुआ है, उसको देखकर हर कोई हैरान है की इतना सामान बस में कैसे आया? सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है की अफसरों ने पांच दिन पहले बस को पकड़ा था, कार्रवाई में इतनी देरी कैसे हुई, आज चेकिंग अनाज मंडी के शेड निचे क्यों की गयी, बस को रोडवेज की कर्मशाला में खड़ा किया था तो उसकी चेकिंग भी वहां होनी चाहिए थी, ऐसे कई सवाल थे जिसका जवाब देने में अधिकारी भी गोल मोल करते दिखे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह