डबवाली पुलिस ने शहरभर में अभियान चलाकर वाहनों की जांच की। इस दौरान पुलिस टीम ने डबवाली जोन में कुल 23 नाके लगाकर 670 वाहन चालकों की जांच के दौरान 43 वाहनों चालकों के चालान काटे। बताया जा रहा हिअ की एक चालक को बुलेट से पटाखे बजा रहा था तो पुलिस टीम ने उसका 11,500 रुपये का चालान काटा।
बताया गया की डबवाली जोन में पड़ने वाले सभी क्षेत्र में सिलिंग अभियान के तहत डबवाली, कालांवाली तथा रोड़ी में पुलिस की टीमें पूरी तरह से सतर्क तथा चप्पे-चप्पे पर नजर आई। इस प्लान का उद्देश्य जनता में पुलिस के प्रति सुरक्षा की भावना व और अधिक विश्वास पैदा करना तथा अपराध व अपराधियों व गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाना है। ताकि भविष्य में अपराधों की पुनरावृत्ति न होने पाए। महिला पुलिस कर्मियों को भी गश्त व नाकाबंदी पर तैनात किया गया। करीब 4 घंटे चले अभियान के दौरान सभी राइडर, पीसीआर निरंतर गश्त पर रहे।