स्थानीय शकुंतला गार्डन में सोमवार को प्रदेश के 7 जिलों के भाजपा समर्थित नगर परिषद व नगर पालिकाओं के पार्षदों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर 4 चरणों में हुआ। पहले सत्र को स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने संबोधित किया। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने की। दूसरे सत्र को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सार्वजनिक उपक्रम के ब्यूरो चेयरमैन सुभाष बराला ने संबोधित किया। इसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ओमप्रकाश अत्री ने की। तीसरे सत्र को कैथल के जिला प्रभारी वेद फूला तथा चौथे सत्र को मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी जगदीश चौपड़ा ने संबोधित किया। प्रशिक्षण शिविर का मंच संचालन जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान ने किया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहताश चौहान ने बताया कि चारों सत्रों के प्रशिक्षण शिविर में भाजपा का इतिहास, सिद्धांत एवं पार्टी की विचारधारा के विषय में जानकारी दी गई।
सुभाष बराला ने संगठन विस्तार में नगर परिषद व नगर पालिकाओं के पार्षदों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा पार्षद जनता से जुड़ी हुई हर छोटी-बड़ी समस्या को जानते हैं। पार्षदों के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक सीधे तौर पर पहुंचाया जा सकता है और भाजपा की रीति नीति और सिद्धांत से भी जन-जन को रूबरू कराया जा सकता है।
कमल गुप्ता ने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों एवं आमजन के हित की सोच के चलते भाजपा का 9 वर्ष का कार्यकाल स्वर्णिम काल साबित हुआ है। इन 9 वर्षों के दौरान भाजपा शासनकाल में मोदी व मनोहर सरकार ने जनहित में अनेकों रिकार्ड तोड़ ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करते हुए प्रत्येक वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए लाभकारी योजनाएं लागू की हैं, जिसका हर वर्ग को पूरा लाभ मिल रहा है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, जिला महामंत्री शिवकुमार पाराशर, बृजपाल सिंह तंवर, रविंद्र बापोड़ा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप, राजेश धनखड़, संदीप श्योराण, प्रिया असीजा, ओमप्रकाश वर्मा, धर्मेंद्र जिंदल, वेदप्रिय आर्य,
मुकेश रहेजा, राजेश गौरा, सुनील तलेजा, सुंदरपाल, सुनील डावर, अभिनव दुरेजा, विशाल जीत सिंह मौजूद रहे।