हरियाणा रोडवेज की चलती बस में विस्फोट, सीट में लगी आग… 2 लोग गंभीर रूप से घायल

lalita soni

0
110

 

explosion in moving bus of haryana roadways

हरियाणा के नूंह जिले के तावडू उपमंडल के ढ़िड़ारा बाइपास पर दोपहर को सवारियों से भरी हरियाणा परिवहन विभाग की बस में विस्फोट होने से दो लोग बुरी तरह झुलस गए। दोनों की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें तावडू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में विस्फोट के साथ-साथ सीट पर आग लग गई। पूरी बस में धुएं से सवारियों में अफरा- तफरी मच गई।
चालक की सूझबूझ से सवारियों को निकाला सुरक्षित 
चालक की सूझबूझ से बस को मौके पर रोक सवारियों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने घायलों के लिए एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया। हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और पुलिस भी मौके पर पहुंची।

धारूहेड़ा से पलवल के लिए जा रही थी बस 

बस परिचालक आबिद ने बताया कि बस धारूहेड़ा से पलवल के लिए जा रही थी। तभी तावडू के ढ़िडारा बाइपास पहुंचने पर एक सीट पर अचानक विस्फोट हो गया। जिसमें दो लोग बुरी तरह झुलस गए और बस में बुरी तरह धुआं हो गया। परिचालक ने बताया कि एक सवारी के पास कुछ विस्फोटक सामग्री थी। जिसमें अचानक विस्फोट हुआ तभी शोर शराबा होने पर चालक ने बस को मौके पर ही रोक दिया।

दोनों घायलों की पहचान शिव पुत्र रंजीत मुंडावर थाना निमोठ फरीदाबाद जिसके पास 250 ग्राम पोटाश बैग में भरकर ले जा रहा था। साथ में बैठा राजेश पुत्र सतवीर चाचड़ी गौतम बुद्ध नगर भी चपेट में आ गया जबकि बस में आग लगने से मुबीन पुत्र इलियास 43 वर्ष निवासी छारोड़ा चलती बस में कूदने से घायल हो गया।