NEET UG Application Extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब सभी उम्मीदवार NEET UG 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर 15 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 6 मई 2022 निर्धारित की गई थी। एनटीए द्वारा यह परीक्षा 17 जुलाई 2022 को दोपहर 2:00 से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी। नीट यूजी 2022 भारत के 543 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। सभी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नीट यूजी के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीख, स्टूडेंट्स इन स्टेप्स से कर सकते हैं अप्लाई
Parmod Kumar