हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने एक फर्जी महिला आईपीएस को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला बताया कि वह सिविल सेवा में जाना चाहती थी. इसके लिए उसने यूपीएससी (UPSC ) की परीक्षा भी दी थी, पर वह पास नहीं कर सकी. लेकिन, उसके मन के अंदर से आईपीएस बनने की इच्छा कम नहीं हुई. फिर वह खुद को फर्जी तरीके से आईपीएस अधिकारी बताने लगी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिला पर नोएडा और मेरठ में भी मामले दर्ज हैं. वह पहले भी जेल जा चुकी है. हालांकि, बाद में उसे इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गया था. महिला का नाम जोया खान है. बता दें कि 2 फरवरी को पुलिस को एक फोन आया था. फोन करने वाली एक महिला थी. उसने खुद को IPS अफसर बताते हुए मानेसर के ITC ग्रैंड होटल जाने के लिए पायलट गाड़ी मांगी थी.
महिला पुलिसकर्मियों पर रौब दिखाने लगी
वहीं, महिला की मांग पर पुलिस अधिकारियों ने उसके लिए एक पुलिस की पायलट गाड़ी एमजी रोड पर भेजी. वहीं, पायलट गाड़ी को लेकर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उससे आईडी दिखाने को कहा तो वह आना-कानी करने लगी. फिर उससे उसके नाम के बारे में पूछा गया तो वह नाम भी बताने से कतराने लगी. उलटे ही वह पुलिसकर्मियों पर रौब दिखाने लगी.
एसआईटी की टीम जांच में जुटी
पूरी घटना के बारे में पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना अपने आलाधिकारियों को दी. फिर अफसरों ने सख्ती से बात की तो फर्जीवाड़े के बारे में पता चला. पुलिस ने महिला का लैपटॉप भी बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है. अब इस मामले में एसआईटी की टीम जांच में जुटी हुई है.
महिला के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने फर्जी कॉल के लिए वॉइस बदलने वाला एक मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया था. महिला के खिलाफ IT अधिनियम की संबंधित धाराओं में भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने महिला के पास से पिस्टलनुमा लाइटर और 07 कारतूसों की भी बरामदगी की है.

















































