कोर्ट में होगी पेशी बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को फोन परधमकी देने के मामले में रायपुर से फैजान खान गिरफ्तार !

parmodkumar

0
9

 

 बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को फोन पर धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने रायपुर के वकील फैजान खान को हिरासत में लिया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा, और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। फैजान को मुंबई पुलिस अपने साथ लेकर जाएगी, जहां उससे फोन कॉल के बारे में पूछताछ की जाएगी। 5 अक्टूबर का है, जब शाहरुख खान को बांद्रा पुलिस स्टेशन में फोन कर धमकी दी गई थी कि 50 लाख रुपए दे दो, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। यह धमकी भरा कॉल रायपुर के फैजान खान के नाम से रजिस्टर्ड नंबर से किया गया था। हालांकि, फैजान का कहना है कि उसका मोबाइल फोन 2 अक्टूबर को गुम हो गया था और उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थीरायपुर पुलिस ने यह पुष्टि की है कि फैजान को 14 नवंबर को मुंबई बुलाया गया है। फैजान खान ने शाहरुख खान को किसी भी प्रकार की धमकी देने से साफ इनकार किया है। उन्होंने बताया कि उनका कीपैड मोबाइल 2 नवंबर को खम्हारडीह थाना क्षेत्र में चोरी हो गया था, और इस संबंध में उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

फैजान के मुताबिक वह मूल रूप से राजस्थान, अजमेर का रहने वाले हैं। राजस्थान में फैजान ने अपनी पढ़ाई पूरी की। विश्नोई समाज से जुड़े कई लोग उनके दोस्त हैं। शाहरुख के हिरण के शिकार वाले सीन से भावना आहत हुई है। इसलिए उसने शाहरुख की अंजाम नामक फिल्म में रोक लगाने पत्र लिखा है। वे किर्गिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद मुंबई में वकालत की। लेकिन कोरोना के समय पिता की मौत के बाद वह रायपुर शिफ्ट हो गए और वकालत करने लगे।

गुमफोन किसके हाथ इसकी जांच

बांद्रा पुलिस ने नंबर के आधार पर फैजान को खोज निकाला है। लेकिन यहां आने के बाद फैजान ने जो जानकारी दी उससे अब पुलिस के लिए कई चुनौती बन गई है। गुम फोन से किसने फोन किया, किसने धमकी दी, इसके पीछे कह वजह क्या है। इन सब सवालों के जवाब पुलिस खोज रही है।