नदिया के पार फेम एक्ट्रेस सविता बजाज इन दिनों आईसीयू में भर्ती।

Parmod Kumar

0
1079

कुछ दिनों पहले ही अपनी पॉप्युलर फिल्म और टीवी ऐक्ट्रेस सविता बजाज  की आर्थिक तंगी को लेकर खबर आई थी। सविता बजाज ने लोगों से आर्थिक  मदद मांगते हुए बताया था कि वह कई बीमारियों से जूझ रही हैं और उनके पास इलाज तक के लिए पैसे नहीं हैं। इसके बाद कई सिलेब्रिटीज सविता बजाज की मदद के लिए आगे आए। अब खबर है कि सविता बजाज की तबीयत और बिगड़ गई है और वह आईसीयू में भर्ती हैं।

Savita Bajaj

‘आजतक’ के साथ बातचीत में ऐक्ट्रेस नूपुर अलंकार ने इसकी पुष्टि की और बताया कि अभी सविता बजाज की हालत में सुधार है और वह फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं, जहां डॉक्टर्स उनकी निगरानी कर रहे हैं। नूपुर अलंकार, फिलहाल सविता बजाज की देखभाल कर रही हैं।

‘सविता बजाज को वेंटिलेशन की जरूरत’
उन्होंने बताया कि सविता बजाज को सांस लेने में तकलीफ है और कुछ दिनों बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी सविता बजाज की जैसी स्थिति है उसमें उन्हें वेंटिलेशन में रहने की जरूरत है।

नहीं मिल रही वृद्धाश्रम में भी जगह

नूपुर अलंकार ने बातचीत में आगे बताया कि सविता बजाज मुंबई की एक चॉल में जिस कमरे में रहती हैं, वहां कोई खिड़की नहीं है और न ही कोई ऐसा रास्ता जहां से साफ हवा आ सके। चूंकि सविता बजाज को सांस लेने में तकलीफ है, इसलिए चॉल के उस कमरे में रहना उनके लिए खतरनाक हो सकता है। नूपुर अलंकार ने बताया कि ऐसी स्थिति को देखते हुए ही उन्होंने सविता बजाज के लिए वृद्धाश्रम में भी बात की थी, पर वहां भी उनके लिए जगह नहीं मिल पा रही है।

Savita Bajaj

गुरुद्वारे तक में की बात, अब किराए पर घर की तलाश

नूपुर अलंकार ने बताया कि वह सविता के लिए अब तक 5-6 वृद्धाश्रम में फोन कर चुकी हैं, पर कहीं से कुछ रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा। एक वृद्धाश्रम वालों ने तो यह कहकर मना कर दिया कि वह कोविड के कारण किसी को भर्ती नहीं कर रहे हैं। नूपुर अलंकार, सविता बजाज के लिए रहने की जगह ढूंढते-ढूंढते हताश हो चुकी हैं और अब उन्होंने गुरुद्वारे में भी बात की है। अगर वहां भी बात नहीं बनी तो फिर नुपूर अलंकार किसी ऐसे घर की तलाश करेंगी जहां वेंटिलेशन हो और साफ हवा आती है। फिर ऐसे घर को किराए पर लेकर सविता बजाज को वहां रखा जाएगा।

मदद को आगे आए कई सेलेब्स

सविता बजाज की मदद को कई सिलेब्रिटीज आगे आए हैं। हाल ही सविता बजाज के ‘नदिया के पार’ फिल्म के को-स्टार सचिन पिलगांवकर और उनकी वाइफ सुप्रिया ने डोनेशन दिया। इसके अलावा कुछ और सेलेब्स ऐक्ट्रेस की मदद के लिए आगे आए हैं।

कीं 50 से ज्यादा फिल्में, टीवी शोज

बता दें कि 79 वर्षीय सविता बजाज ने 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘निशांत’, ‘नजराना’ और ‘बेटा हो तो ऐसा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा वह ‘नुक्कड़’, ‘मायका’ और ‘कवच’ जैसे टीवी सीरियलों में भी नजर आईं।