कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलिवरी के लिए आई महिला और उसके होने वाले बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। लजवाना कलां गांव निवासी संदीप ने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी 30 वर्षीय स्वीटी को तीसरा बच्चा होना था। प्रसव पीड़ा के दौरान महिला को सोमवार सुबह करीब 11 बजे जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने बताया कि महिला का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है।
दस दिन महिला को पीजीआई रोहतक में दांत के इलाज के लिए लेकर गए थे लेकिन बीपी की ज्यादा दिक्कत होने के कारण उन्होंने दवाई दे दी थी। आज सुबह महिला अस्पताल में आई थी। बीपी की वजह से समस्या हो गई। इलाज के दौरान महिला को दौरा आ गया और महिला की मौत हो गई।













































