सिलेंडर फटने से खत्म हुआ परिवार; मां-बेटी की मौत, 3 वर्षीय मासूम अस्पताल में लड़ रही जिंदगी की जंग

lalita soni

0
39

 

mother and daughter died due to lpg gas cylinder explosion

 शहर से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर फटने के कारण मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसा बहादुरगढ़ के कुम्हारों वाले मोहल्ले में हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

वहीं मां बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है। इस हादसे में घायल 3 साल की एक छोटी बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक इलाज के लिए भेजा गया है।

PunjabKesari

मृतका की पहचान सुमन नाम की महिला के रूप में हुई है। सुमन शाम के समय खाना बनाने के लिए रसोई घर में गई थी। जब उसने चूल्हा जलाने का प्रयास किया तभी एलपीजी सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जिसकी वजह से घर की छत गिर गई। सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी दो छोटी बेटियां मलबे के नीचे दब गई। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चियों को मलबे के नीचे से बाहर निकाल कर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां 8 वर्षीय एक बच्ची को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं 3 वर्षीय छोटी बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

हादसे के वक्त महिला का परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था। जैसे ही परिजनों को इस हादसे के बारे में पता चला तो वह दौड़कर घर पहुंचे। मां बेटी की इस दर्दनाक मौत से आसपास का माहौल गमगीन बना हुआ है। शहर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौका मुआयना कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं। एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट के पीछे की असली वजह का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।