मशहूर गायिका लता मंगेशकर हुई कोरोना पॉजिटिव, आईसीयू वार्ड में कराया गया भर्ती

Parmod Kumar

0
719

बॉलीवुड से बड़ी खबर सामने आ रही है. लेजेंड सिंगर लता मंगेशकर कोरोना की चपेट में आ गई हैं। स्वर कोकिला लता मंगेशकर को फिलहाल आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उनकी भतीजी रचना ने एएनआई को दी है. ऐसे में उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के अनुसार कोविड की वजह से लता मंगेशकर को निमोनिया हो गया है.

लता मंगेशकर की हेल्थ अपडेट देते हुए रचना ने बताया, ‘वो बिल्कुल ठीक है. उनकी उम्र को देखते हुए एहतियाती कारणों से ही उन्हें आईसीयू में रखा गया है. कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और दीदी के लिए प्रार्थना करें”.

इससे कुछ समय पहले भी मंगेशकर को अस्पताल में तब भर्ती कराया गया था जब उन्हें सांस लेने में तकलाफ हुई थी. नवंबर 2019 में लता मंगेशकर को सांस लेने में परेशानी हुई थी. उस समय गायिका की छोटी बहन उषा ने कथित तौर पर कहा था कि गायिका को वायरल इंफेक्शन हुआ है.

 

स्वर कोकिला लता मंगेशकर 92 साल की हैं. लेजेंड लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. गायिका अक्सर अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने पोस्ट के माध्यम से जुड़ी रहती हैं. लता मंगेशकर ज्यादातर बॉलीवुड के तमाम बड़ी शख्सियतों की तस्वीरें थ्रोबैक की तरह फैंस के साथ शेयर करती हैं और उन्हें उस वक्त के किस्सों से रू-ब-रू कराती हैं. बताते चलें, लता मंगेशकर को पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार समेत कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.

92 साल की लता मंगेशकर के कोरोना की चपेट में आने की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है. ऐसे में फैंस समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके जल्दी ठीक होने की कमाना कर रहे हैं।