फरीदाबाद: हनीट्रैप गैंग का भंडाफोड़, महिला ने युवक को फंसाकर मांगे 25 लाख रुपये
युवक के पिता की समझदारी से खुला राज, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद के सुभाष कॉलोनी में एक महिला द्वारा पड़ोसी युवक को प्रेमजाल में फंसाकर जबरन पैसे ऐंठने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। युवक के पिता की सूझबूझ से यह षड्यंत्र उजागर हुआ और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। यह गैंग पहले भी पलवल में इसी तरह 22 लाख रुपये की वसूली कर चुका है।
युवक को फंसाने की साजिश
शहर की सुभाष कॉलोनी में रहने वाली महिला ने पड़ोसी युवक को अपने प्रेमजाल में फंसाया और बाद में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया। इसके बाद समझौते के नाम पर 25 लाख रुपये की मांग की गई। जब पीड़ित ने इस बारे में अपने पिता को बताया, तो उन्होंने एक परिचित की मदद से मैजिक पेन के जरिये बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली और पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि महिला की तलाश की जा रही है।
इस तरह खुली महिला की पोल
शिकायतकर्ता के अनुसार, महिला और उसके सहयोगी ने पीड़ित से समझौते की पेशकश की थी, लेकिन जब बातचीत आगे नहीं बढ़ी, तो युवक के पिता ने अपने परिचित को आरोपी से मिलने भेजा। इस दौरान उन्होंने एक मैजिक पेन खरीदा, जिससे पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर ली गई। वीडियो में आरोपी समझौते के लिए 25 लाख रुपये मांगते हुए साफ-साफ दिख रहा था। यह रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी गई, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
पलवल में भी हो चुका था ऐसा मामला
बातचीत के दौरान यह भी सामने आया कि साल 2022 में इस गिरोह ने पलवल में भी इसी तरह से 22 लाख रुपये की वसूली की थी। आरोप है कि यह गैंग पहले भी इसी तरह के मामलों में लोगों को फंसाकर मोटी रकम ऐंठ चुका है।
इस तरह करते थे ठगी
गिरफ्तार आरोपी खंदावली गांव का निवासी है, जहां एक महिला अपने तीन बेटियों के साथ रहती है। इस महिला की बेटियों ने पलवल और बल्लभगढ़ में दुष्कर्म के मामले दर्ज करवाए थे। आरोपी युवक इन मामलों में मध्यस्थता कर समझौते के नाम पर रकम वसूलता था।
पुलिस की कार्रवाई जारी
आदर्श नगर थाना प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि 25 लाख रुपये मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, वहीं महिला को भी हिरासत में लेने की कोशिशें जारी हैं। पुलिस इस पूरे गैंग के बारे में गहराई से जांच कर रही है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।