सिरसा जिले के गांव नेजाडेला खुर्द के 40 वर्षीय किसान सोहनलाल की घग्गर में डूबने से मौत हो गयी, किसान अपने खेत में मोटर निकालने के लिए गया था, दरअसल, घग्गर के बांध और सरकारी बांध के बीच में करीब 10 फ़ीट पानी जमा है, किसान का पांव फिसल गया, जिसके बाद वो पानी में बह गया, लोगों ने शोर मचाया, रस्सा भी फेंका लेकिन पहुँच नहीं पाया, बाद में दूसरे गांव से नाव मंगवाई, गांव में नाव नहीं थी, उसके बाद गोताखोरों की मदद से करीब पांच घंटे बाद ढूंढा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, पूर्व सरपंच प्रह्लाद कम्बोज ने कहा कि अगर गांव में मोटर वाली नाव होती तो शायद किसान की जान बच जाती, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
घग्गर में डूबा किसान| गांव में नाव नहीं| 5 घंटे बाद गोताखोरों ने ढूंढा| मौत| Ghaggar| Sirsa| Alert|
lalita soni