किसान नेता नवदीप मोहाली से गिरफ्तार, रिमांड पर, किसान आंदोलन के दौरान दर्ज FIR के तहत कार्रवाई

Parmod Kumar

0
44

इसके बाद उन्हें शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नागरिक अस्पताल अंबाला शहर ले जाया गया। वहां पर चिकित्सकों से मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। जहां पुलिस ने कोर्ट से अपील की कि नवदीप की चार दिन की रिमांड दी जाए, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया।

गौरतलब है कि नवदीप जलबेड़ा, भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के नेता जलबेड़ा गांव निवासी जयसिंह का बेटा है और पिछले किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आया था। तब नवदीप ने पुलिस की वाटर कैनन को गाड़ी पर छलांग लगाकर किसानों की तरफ से हटा दिया था। इसके बाद से नवदीप को हरियाणा-पंजाब में प्रसिद्धि मिली थी।

वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन में भी नवदीप ने प्रमुख भूमिका निभाई है। वह सोशल मीडिया पर कई बार मुखर दिखाई दिए। यहां तक कि बेरिकेडिंग तोड़ने को जो पोकलेन मशीन लाई गई उस पर भी नवदीप बैठे दिखाई दिए थे और ऐसे कई वीडियो हैं जिसमें उन्होंने बेरिकेडिंग तोड़ने की बात कही थी। वहीं नवदीप का साथी गुरकीरत शाहपुर गांव का रहने वाला है और वह भी किसान आंदोलन में काफी सक्रिय रहा है।

किसान नेता नवदीप और उसके साथी गुरकीरत के बारे में जैसे ही शंभू बॉर्डर पर किसान नेताओं को पता चला उन्होंने इसका विरोध किया। उन्होंने हरियाणा और पंजाब को कड़े शब्दों में संदेश दिया। किसान नेता तेजवीर सिंह ने कहा कि किसान शुभकरण के श्रद्धांजलि कार्यक्रम को रोकने के लिए ये हरकतें की जा रही हैं। हरियाणा पुलिस की ओर से पंजाब से गिरफ्तार युवा किसानों के बारे में पंजाब सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। किसान नेताओं ने हरियाणा पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर गिरफ्तार युवाओं को जल्द रिहा नहीं किया और श्रद्धांजलि समागम कार्यक्रम को बाधा डालने की हरकत की ताे आने वाले दिनों में रेल और सड़क यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।