किसान नेता राकेश टिकैत बोले- जो खेती से जुड़ा है, वो आंदोलन को सपोर्ट करेगा।

Parmod Kumar

0
457

पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले योगी सरकार में मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) ने बुधवार बड़ा दावा करते हुए कहा कि सरकार और किसानों (Farmer) के बीच सहमति बन गई है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ये समझ चुकी है कि किसानों की मांग जायज है. जल्द ही दोनो पक्षों की आपस मे बैठक होगी, फिर मामले का निस्तारण हो जाएगा. मैं किसान नेताओं के संपर्क में हूं. राकेश टिकैत मेरे सुख-दुख के साथी हैं.

इस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से TV9 भारतवर्ष की खास बातचीत की. टिकैत ने कहा कि जो खेती से जुड़ा हुआ व्यक्ति है वो चाहे किसी भी पार्टी से जुड़ा हुआ है वो इस आंदोलन की सपोर्ट करेगा, नफा-नुकसान उनको भी है. सरकार से बातची के सवाल पर किसान नेता ने कहा कि उनकी सरकार से बातचीत चल रही होगी, हमारी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई. उनकी आपस में बातचीत चल रही होगी, हमने ये कहा है कि बीच में कोई भी आ जाए, हमें इससे कोई एतराज़ नहीं है, उसे फुल पावर दी जाए तो फैसला हो जाएगा.

क्या विधानसभा चुनाव से पहले निकलेगा समाधान?

टिकैत से जब पूछा गया कि आपको उम्मीद है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाधान निकल जाएगा? तो टिकैत ने कहा कि यहां बातचीत के लिए संयुक्त किसान मोर्चा है, मोर्चे के पास कोई प्रस्ताव आएगा तो हम बातचीत करेंगे, हमारी किसी से कोई बातचीत नहीं हुई. चुनाव लड़ने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन ठीक जा रहा है, जो अलग जा रहे हैं पंजाब के लोग उनको जवाब देंगे. हम उनके विचार से सहमत नहीं हैं, संयुक्त मोर्चा चाहता है कि आंदोलन राजनीति में ना जाए.

26 नवंबर को आंदोलन का एक साल पूरा

टिकैत ने कहा कि 26 नवंबर को बॉर्डर पर रहकर आंदोलन का एक साल होने पर कार्यक्रम करेंगे और 29 नवंबर को 2 बॉर्डर से 500 लोग जाएंगे, बॉर्डर खुल गया है. किसाने नेता ने आगे कहा कि 25-30 ट्रैक्टर लेकर दिल्ली जाएंगे, जहां पुलिस रोकेगी वहीं बैठ जाएंगे. दिल्ली में सभी लोग सूचित करके जाते हैं? क्या ये कोई चीन है, यूरोप है जिसका परमिट लेना पड़े?