मांगो को लेकर पिछले 10 माह से आंदोलन कर रहे हैं किसान
पिछले एक सप्ताह क अंदर दो बार की दिल्ली कूच की असफल कोशिश
मांगो को लेकर किसानों का आंदोलन पंजाब के बॉर्डर पर जारी है। एक तरफ खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की मौजूदगी में किसान भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं तो वहीं शंभू बॉर्डर से सरवण सिंह पंधेर की अध्यक्षता में दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे हैं। किसानों ने 6 दिसंबर से अब तक दो बार दिल्ली कूच की असफल कोशिश कर चुके हैं।
किसानों ने अब प्रदेश सरकार के खिलाफ नया आरोप लगाया है कि केंद्र और प्रदेश सरकार उनके सोशल अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। किसान नेता तेजबीर सिंह ने कहा कि वह अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालने लगे तो वह अपलोड नहीं हुई। तब उन्हें पता लगा कि फेसबुक पेज बंद हो गया है। इसके साथ भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह का पेज बंद हुआ है। केंद्र सरकार ही सब कर रही है। मंगलवार को ही लोगों को कहा था कि वह किसानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें।
हरियाणा की तरफ ने और पक्के किए बेरिकेड
दूसरी तरफ किसानों के पंडाल से करीब 500 मीटर की दूरी पर पुल पर बनाए गए शेड को हरियाणा पुलिस मजबूत कर रही है। छत के ऊपर लोहे के एंगल लगाए गए हैं। ताकि कोई ऊपर न चढ़ पाए। इसी जगह से 8 दिसंबर को पुलिस ने किसानों पर पहले फूलों की बारिश और बाद में आंसू गैस के गोले छोड़े थे। शंभू बॉर्डर के हालात और किसानों की मांगों का समाधान निकालने के लिए बनाई गई साई पावर्ड कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है। अभी फाइनल रिपोर्ट बाकी है।
सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई शंभू बॉर्डर खोलने की याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने गत दिवस शंभू बॉर्डर सहित अन्य सीमाएं खोलने की याचिका को ठुकरा दिया है। जिसके चलते किसानों को एक और झटका लगा है। वहीं खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि उनका भार अब तेजी से कम हो रहा है।