एक तरफ जहां किसान कृषि कानूनों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं साथ में किसान विरोध स्वरूप अपनी खड़ी तैयार फसल पर भी ट्रैक्टर चला रहे हैं। ताजा मामला हरियाणा के लाखनमाजरा का है। यहां एक किसान लीलू ने अपनी दो एकड़ गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया। किसान ने इसका कारण सरकार की भावांतर योजना की विफलता बताया। किसान का कहना है कि सरकार की ओर से गोभी की फसल 8 से 10 रुपए किलो भाव का दावा किया जा रहा है, मगर जमीनी स्तर पर किसान को दो रुपए किलो का भाव भी नहीं मिल रहा। किसान का कहना है कि इसको लेकर वे कृषि विभाग, बागवानी विभाग अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं। सारी फसल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवाया। धान की फसल ना लगाने का फैसला भी लिया। भिंडी की फसल भी लगाई। लेकिन सरकार की ओर से योजना के तहत काेई पैसा नहीं दिया गया।